Jio Giga Fiber: सस्ती कीमत में मिलेगा अल्ट्रा HD चैनल, हाई स्पीड डाटा
कॉलिंग और सस्ती मोबाइल इंटरनेट सेवा देकर देश के दूरसंचार उद्योग की सूरत बदलने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी JIO अब ब्रॉडबैंड और डीटीएच सेवा के क्षेत्र में भी धमाकेदार आगाज की तैयारी में है। रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने गुरुवार को इन सेवाओं का ऐलान किया था। कंपनी की 41वीं वार्षिक आम बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रस्तावित 'जियो गीगाफाइबर सर्विस' के लिए 15 अगस्त से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इस सेवा के तहत एक ही फाइबर केबल के जरिये टेलीविजन पर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन इंटरटेनमेंट, वॉयस एक्टिवेटेड असिस्टेंस, वर्चुअल रियल्टी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग समेत स्मार्ट होम समाधान भी मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब हम एक हजार से ज्यादा शहरों में घरों, व्यापारियों, छोटे एवं मध्यम उद्योगों और बड़े उद्योगों सबको एक साथ फाइबर से जोड़ेंगे और सर्वाधिक उन्नत फाइबर-बेस्ड ब्रॉडबैंड का समाधान मुहैया कराएंगे। कई शहरों में पायलट प्रोजेक्ट: जियो फिलहाल कई शहरों के चुनिंदा इलाकों में पायलट स्तर पर यह प्रोजेक्ट चला रहा है। मुकेश अंबानी ने कहा, हम अभी हजारों घरों में इसका बीटा परीक्षण कर रहे...