इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे 1 घंटे का वीडियो, यूट्यूब को मिलेगी टक्कर

instagram IGTV
एक लंबे इंतजार और तमाम लीक्स के बाद फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयर साइट इंस्टाग्राम ने IGTV लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम पर अब 1 घंटे तक का वीडियो शेयर कर सकेंगे। इससे पहले इंस्टाग्राम पर 1 मिनट की अवधि तक का वीडियो शेयर किया जा सकता था।
इंस्टाग्राम ने इसके लिए अलग से IGTV से एक ऐप लॉन्च किया जो कि इंस्टाग्राम में भी मिलेगा। इंस्टाग्राम ऐप में IGTV का एक बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करके यूजर्स 1 घंटे तक का वीडियो शेयर कर सकेंगे यानी आप IGTV का इस्तेमाल इंस्टाग्राम के अलावा के अलावा अलग से भी कर सकेंगे। इस ऐप में लोकप्रिय सेलिब्रिटी के वीडियो मिलेंगे।

कैसे काम करेगा इंस्टाग्राम का IGTV ?

IGTV ऐप की मदद से आप भी किसी तरह का वीडियो शेयर कर सकेंगे। दरअसल यह ऐप काफी हद तक यूट्यूब जैसा है। लेकिन इसमें वर्टिकल वीडियो ही शेयर करना होगा यानी मोबाइल को सीधा रखकर ही वीडियो बनाना होगा। इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐप के अलावा आप इंस्टाग्राम ऐप में स्टोरीज सेक्शन में टीवी का आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप इस टीवी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा आप IGTV ऐप में अपना चैनल भी बना सकेंगे और वीडियो अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद आपको लोग यूट्यूब की तरह सब्सक्राइब कर सकेंगे। फिलहाल इस ऐप पर किसी प्रकार का कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें