19 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा अबतक का सबसे अनोखा स्मार्टफोन Vivo Nex

Vivo Nex with pop-up selfie camera set to launch in India on July 19
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारत में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप वीवो नेक्स स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं. 19 जुलाई के ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे. 12 जून को कंपनी ने चीन में दो नेक्स स्मार्टफोन नेक्स S और नेक्स A उतारा था हालांकि ये साफ नहीं है कि भारत में इन दोनों ही स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा या महज एक भारतीय बाजार में दस्तक देगा. नेक्स फोन्स का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा. ये ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें जरुरत पड़ने पर सेल्फी कैमरा को हाइड किया जा सकेगा. इस नेक्स सीरीज के फोन में कंपनी ने फोन में साउंडकास्टिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है जिसके कारण फोन की स्क्रीन स्पीकर में बदल जाएगी. इसका फ्रंट कैमरा बेहद अनोखा है. ये फोन के पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है. यानी जिसे इस्तेमाल के लिए बाहर निकाला जा सकता है. इसके डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरा नहीं बल्कि अलग से ऊपर की ओर दिया गया है.

Vivo Nex S के स्पेसिफिकेशन

वीवो नेक्स S डुअल सिम स्मार्टफोन है जो कंपनी के ओएस फनटच 4.0 पर काम है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर बेस्ड होगा. इसमें 6.59 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल एचडी 1080x2316 पिक्सल की रिजॉल्यूशन के साथ आता है. 19.3:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाला स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 और 8 जीबी की रैम के साथ आता है.

कैमरा की बात करें तो इस मामले में ये स्मार्टफोन बेहद खास और अनोखा है. वीवो नेक्स S में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो सोनी के 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस औऱ 5 मेगापिक्सल के सकेंडरी लेंस के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ. यूएसबी और ओटीजी जैसे ऑप्शन दिए हैं.

Vivo Nex A के स्पेसिफिकेशन

वीवो निक्स S के मुकाबले में इस स्मार्टफोन के स्पेसिपिकेशन थोड़े हल्के रखे गए हैं. डुअल सिम वाला वीवो नेक्स A 6.59 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल एचडी 1080x2316 पिक्सल की रिजॉल्यूशन और 19.3:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710 और 6 जीबी रैम दी गई है.

कैमरा की बात करें तो नेक्स S के कैमरे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है. वीवो का ये फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ. यूएसबी और ओटीजी जैसे ऑप्शन दिए हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें