शियोमी ने AI वॉयस असिस्टेंट के साथ लॉन्च किया 75 इंच का TV, 1 लाख से कम है कीमत
शियोमी के इस टेलीविजन की कीमत 8,999 युआन, यानी करीब 94,500 रुपये है

चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शियोमी ने टेलीविजन सेगमेंट में अपना नया प्रॉडक्ट लॉन्च किया है. कंपनी ने 75 इंच का Mi TV4 पेश किया है. 75 इंच के इस टेलीविजन को चीन के शेनजेन में हुई कंपनी की सालाना लॉन्च इवेंट में पेश किया गया. कंपनी ने पिछले साल टेलीविजन मार्केट में एंट्री की थी और उसके पास 32 इंच का Mi LED स्मार्ट TV 4A से लेकर 75 इंच का Mi TV4 है. टेलीविजन के अलावा शियोमी ने इस इवेंट में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi8, AI पावर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI10, किफायती स्मार्टफोन Mi 8 SE, नया VR हेडसेट, Mi VR स्टैंडअलोन और Mi Band 3 स्मार्टबैंड लॉन्च किया है.
10 जून से शुरू होगी इस टेलीविजन की सेल
Mi TV4 कंपनी की तरह से पेश किया गया सबसे बड़ा स्मार्ट TV वैरिएंट है और अब यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. चीन में इस टेलीविजन की सेल 10 जून से शुरू होगी. इस टेलीविजन की कीमत 8,999 युआन (करीब 94,500 रुपये) है. ऐसे ही स्पेशिफिकेशंस वाले सैमसंग, LG और सोनी के टेलीविजन करीब 3 लाख रुपये में आ रहे हैं. शियोमी का 75 इंच का टेलीविजन केवल 11.4 मिलीमीटर मोटा है. बिना बेस वेट के इस टेलीविजन का वजन 35.1 किलोग्राम है.
Mi TV4 कंपनी की तरह से पेश किया गया सबसे बड़ा स्मार्ट TV वैरिएंट है और अब यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. चीन में इस टेलीविजन की सेल 10 जून से शुरू होगी. इस टेलीविजन की कीमत 8,999 युआन (करीब 94,500 रुपये) है. ऐसे ही स्पेशिफिकेशंस वाले सैमसंग, LG और सोनी के टेलीविजन करीब 3 लाख रुपये में आ रहे हैं. शियोमी का 75 इंच का टेलीविजन केवल 11.4 मिलीमीटर मोटा है. बिना बेस वेट के इस टेलीविजन का वजन 35.1 किलोग्राम है.
Comments
Post a Comment