भारत को अपना ‘घरेलू बाजार’ बनाएगा वनप्लस इण्डिया
मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी वनप्लस भारत को अपना सबसे बड़ा बाजार मानते हुए अब इसे अपना ‘होम मार्केट’ बनाने के लिए खाका तैयार कर रही है। वनप्लस इण्डिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वनप्लस देश में तेजी से बढ़ रहा प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है और यह 192 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है।
अग्रवाल ने बताया कि उनकी कम्पनी के नये मोबाइल फोन ‘वनप्लस 6’ ने बाजार में उतरने के महज 22 दिन के अंदर 10 लाख फोन की बिक्री का कीर्तिमान कायम किया है और यह सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।
बता दें कि वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपना फ्लैगशिप वनप्लस 6 लॉन्च किया है। वनप्लस 6 भारत में सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशनस मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक समेत 6 कलर वेरियंट में बिक रहा है। इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।
Comments
Post a Comment