एसुस ने पेश की नए प्रोडक्ट की रेंज

asus के लिए इमेज परिणाम
एसुस के इस इवेंट में अपना विवोवॉच बीपी लॉन्च कर दिया। आपको मार्केट में फिटनेस स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड मिल जाएंगे जो बेसिक स्लीप ट्रैकिंग डिवाइस में आपको स्टैप काउंट, कैलरी बर्न और डिस्टेंस वॉक जैसे कई फीचर मिल जाएंगे। एसुस के इस डिवाइस से आप आसानी से ब्लड प्रैशर को चैक कर सकते हैं। आपको इसके लिए अपने साथ कोई मेडिकल इक्विपमेंट को अपने पास नहीं रखना होगा। विवोवॉच बीपी एक आम वॉच की तरह ही है। इसका डिस्प्ले काफी शानदार है। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल यूसेज में विवोवॉच बीपी 28 दिन का बैकअप देता है। वॉच आसुस हेल्थऑल के साथ आ रहा है। इसमें टॉप पर ऑप्टिेकल ईसीजी सेंसर है। वहीं बॉटम पर पीपीजी सेंसर है। वॉच से आप अलग-अलग हेल्थ और फिटनेस डाटा को इकट्टा कर सकते हैं। इसमें ब्लड प्रैशर, हार्ट रेट, डी स्ट्रैस इंडेक्स, स्लीप क्वॉलिटी और एक्टिविटी डाटा शामिल है।

वहीं एसुस ने अपना वीवोबुक एक्स 507 लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवोबुक एक्स 507 लैपटॉप में 8.1एमएम स्लिम बेजल नेनो एज डिस्प्ले है। 15 इंच के एसुस एक्स 507 का वजन 1.68 केजी है। लैपटॉप में सूपर बैटरी टेक्नोलॉजी है और लैपटॉप 49 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। एसुस एक्स 507 की कीमत 21 हजार 990 रुपये है। पेटीएम मॉल के साथ एक्लूसिव पार्टनरशिप के साथ एसुस ने वीवोबुक एक्स 507 लैपटॉप लॉन्च किया है। वीवोबुक एक्स 507 लैपटॉप में 8जीबी रैम फुल एचडी हाई रेसोलुशन है। लेकिन पेटीएम मॉल पर आपको 2000 का कैशबैक मिल सकता है। आज से एसुस एक्स 507 पेटीएम मॉल में मिलना शुरू हो जाएगा।

असुस के गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स ने आरओजी फोन से पर्दा उठाया। ये कंपनी के गेमिंग प्रोडक्ट रेंज का हिस्सा है। असुस का पहला रॉग गेमिंग स्मार्टफोन दुनिया का ऐसा पहला फोन है, जो 3डी वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम से लैस है। इसके अतिरिक्त आरओजीफोन में अल्ट्रासोनिक एयरट्रिगर टच सेंसर है, गेमर-सेंट्रिक डिजाइन और साइड में लैंडस्केप मोड के हिसाब से पोर्ट दिए गए हैं। आरओजी फोन में एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है, जो एचडीआर विज़ुअल्स को सपोर्ट करता है।  इसमें 6 इंच का फूल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। आरओजी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करेगा।, जो गेमिंग-ऑप्टिमाइज्ड एड्रीनो 630 जीपीयू से लैस है जिसका साथ देती है 8 जीबी रैम। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 12+8 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे दिए गए है । फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। असूस का आरओजी फोन 512 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में मिलेगा वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और हेडफोन जैक दिया गया है।

गेमर्स के लिए आरओजी डेल्टा गेमिंग हेडसेट भी लॉन्च किया गया , इस हेडसेट की खासियत है इसका हाय-फाई-ग्रेड ईएसएस क्वाड-डीएसी टेक्नोलॉजी जो आपके गेमिंग ऐक्सपीरियंस का दोगुना मजा देती है। ये हेडसेट आते है एयरटाईट चेंबर  के साथ जिससे आपको गेमिंग के वक्त बाहर की आवाजे परेशान नहीं करेगी। आरओजी डेल्टा दुनिया का पहला हेडसेट है जो आता है रेनबोस लाइटिंग एफेक्ट्स के साथ। आरओजी डेल्टा, वजन में काफी हल्का और आरामदायक है, इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

जेनबुक प्रो यूएक्स580 लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 4k सपोर्ट करती है। साथ ही हेक्साकोर i9 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप में ग्राफिक्स के लिए जीपीयू एनवीडिया जियोफोर्स जीटीएक्स1050 Ti कार्ड दिया गया है । इतना ही नहीं, की-बोर्ड के नीचे 5 इंच का स्क्रीनपैड दिया गया है। इसमें कैलकुलेटर और कैलेंडर जैसे ऐप काम करेंगे । साथ ही इसके जरिए आप लैपटॉप को कंट्रोल भी कर सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 2 युएसबी पोर्ट, एचडीएमआई केबल1.4, हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें