डेस्कटॉप के लिए लॉन्च हुआ गूगल का एंड्रॉयड मैसेज, अब कंप्यूटर से भेज सकेंगे मैसेज

गूगल ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एंड्रॉयड मैसेंज ऐप का डेस्कटॉप वर्जन लॉन्च कर दिया है। अब आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप से भी लोगों को मैसेज कर सकेंगे और उनके द्वारा भेजे गए मैसेज को प्राप्त कर सकेंगे। एंड्रॉयड मैसेंजर के डेस्कटॉप वर्जन की जानकारी गूगल ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है।
गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि यह वर्जन जल्द ही सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा, फिलहाल यह फीचर कुछ ही यूजर्स को मिल रहा है। डेस्कटॉप वर्जन पर भी आपको स्टीकर्स, फोटो, ईमोजी आदि का सपोर्ट ठीक उसी प्रकार मिलेगा जैसा कि मोबाइल ऐप में मिलता है।

ऐसे इस्तेमाल करें डेस्कटॉप एंड्रॉयड मैसेज

अगर आप भी डेस्कटॉप पर मैसेंजर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मैसेज के ऐप को अपडेट करें और इसके बाद https://messages.android.com/ पर जाएं। अब आपको क्यूआर कोड स्कैन करने का विक्लप मिलेगा। कोड स्कैन करने के लिए एंड्रॉयड मैसेज ऐप के मीनू बार में जाएं और फिर मोर विकल्प पर क्लिक करके मैसेज फॉर वेब पर क्लिक करके कोड को स्कैन करें।

अगर आप भी डेस्कटॉप पर मैसेंजर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मैसेज के ऐप को अपडेट करें और इसके बाद https://messages.android.com/ पर जाएं। अब आपको क्यूआर कोड स्कैन करने का विक्लप मिलेगा। कोड स्कैन करने के लिए एंड्रॉयड मैसेज ऐप के मीनू बार में जाएं और फिर मोर विकल्प पर क्लिक करके मैसेज फॉर वेब पर क्लिक करके कोड को स्कैन करें।
Comments
Post a Comment