IRCTC ने नये वेबसाइट में जोड़े ये 6 फीचर्स, टिकट बुक करना होगा और आसान

IRCTC ने नये वेबसाइट में जोड़े ये 6 फीचर्स, टिकट बुक करना होगा और आसाननई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय रेलवे ने IRCTC के वेबसाइट को अपग्रेड करते हुए इसे नये कलेवर के साथ लॉन्च किया है। अब यूजर्स लॉग-इन किये बिना ही रिजर्वेशन स्थिति समेत कई काम कर सकते हैं। रेलवे ने अपने वेबसाइट में 6 नये फीचर्स जोडें हैं। आज हम आपको इन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। फिलहाल इस वेबसाइट का बीटा फेज लॉन्च किया गया है। रेलवे जल्द ही इस वेबसाइट के फुल वर्जन रोल आउट करने वाली है।
बिना लॉग-इन किये ही रिजर्वेशन स्थिति का लगेगा पता
IRCTC के नये वेबसाइट में लोग क्लास वाइज, ट्रेन वाइज, डेस्टिनेशन वाइज, आगमन-प्रस्थान वाइज और कोटा वाइज फिल्टर करके ट्रेन में रिजर्वेशन की स्थिति का पता लगा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को लॉग-इन करने की जरूरत नहीं होगी। पुराने वेवसाइट में रिजर्वेशन स्थिति का पता लगाने के लिए लॉग-इन करना जरूरी था।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें