सैमसंग गैलेक्सी J8 का इंतजार खत्म, भारत में आज से मिलेगा यह स्मार्टफोन


सैमसंग ने पिछले महीने भारत में Galaxy J8 स्मार्टफोन लॉन्च किया था और घोषणा की थी कि यह फोन 20 जून से बाजार में उपलब्ध होगा। हालांकि अभी तक हमने ये नहीं देखा, लेकिन कंपनी ने 26 जून को इस बात की पुष्टि की थी कि यह फोन अगले दो दिनों में भारत में उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी J8 की भारत में सेल 28 जून से शुरू हो जाएगी। सैमसंग ने गैलेक्सी J8 के भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा ट्विटर पर की।
फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 18.5:9 सुपर एमोलड इनफिनिटी डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 (ओरियो) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इतना ही नहीं, यह फोन फेस अनलॉक की सुविधा देने के साथ आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर से लैस है।
ZOOM out of the ordinary with the feature of the new 16+5MP on . Make your shots come alive with a cool new zoom effect. 2 days to go, stay tuned!

भारत में सैमसंग गैलेक्सी J8 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी J8 की भारत में कीमत 18,990 रुपये है और यह सिर्फ 4जीबी रैम, 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग J8 स्मार्टफोन को आप सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर से खरीद सकते हैं, दूसरे अन्य किसी भी सेल चैनल का जिक्र फिलहाल सैमसंग ने नहीं किया है।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें