LG X5 (2018) लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर

LG X5 (2018) लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर
LG X5 (2018) स्मार्टफोन दक्षिण कोरिया में लॉन्च हो गया है। यह नया स्मार्टफोन पिछले साल एनाउंस हुए X5 का अपग्रेड है। हैंडसेट में 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। फोन में LG Pay सपोर्ट है, जिससे पीओएस मशीन के ज़रिए पेमेंट संभव है। LG ने स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो यूज़र को अनलॉक के साथ-साथ शटर बटन की भी सुविधा देगा। हैंडसेट बड़े शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

LG X5 (2018) कीमत

LG X5 (2018) की दक्षिण अफ्रीका में कीमत 363,000 कोरियन रिपब्लिक वॉन (22,400 रुपये) है। यह ब्लू रंग विकल्प में आया है।

LG X5 (2018) स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला LG X5 (2018) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में काम करता है ऑक्टा-कोर वाला मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर। साथ देते हैं 2 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम। LG X5 (2018) में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जिसमें एलईडी फ्लैश भी मिलेगा।

LG ने फोन में 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, हेडफोन जैक सपोर्ट के साथ आता है। जैसा कि हमने पहले बताया, फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। वज़न है 171 ग्राम।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें