Moto C2 होगा कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो फोन, जानकारी लीक

Moto C2 होगा कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो फोन, जानकारी लीक
Motorola का नया एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन जल्द दस्तक दे सकता है। नई जानकारियां सामने आ रही हैं कि मोटो सस्ते एंड्रॉयड गो फोन लाने पर विचार कर रही है।  संभवत: यह Moto C2 हो सकता है। स्मार्टफोन के बजट फोन होने की उम्मीद है, जिसमें 1 जीबी रैम और 2100 एमएएच की बैटरी होगी। इस हैंडसेट की जगह-जगह सर्टिफिकेशन के दौरान तस्वीरें लीक हुई हैं। Moto C2 दरअसल एफसीसी पर देखा गया है, जिसे सबसे पहले नैशविल चैटर क्लास ने रिपोर्ट किया है।

रिपोर्ट से इतर, इस स्मार्टफोन के पहले भी कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं, जो कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुए थे। इनमें है XT1920-15, XT1920-16, XT1920-18 और XT1920-19. XT1920-15 के पश्चिमी यूरोप बाज़ार में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, XT1920-16 यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका में आ सकता है। आखिरी के दो वेरिएंट लैटिन अमेरिका में सिंगल सिम व डुअल सिम वेरिएंट के तौर पर आ सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन पर जाएं तो Moto C2 में 1 जीबी रैम होंगे, 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा। फोन को पावर देगी 2000/2100 एमएएच की बैटरी। साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ सपोर्ट होगा। इस बजट फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है।

 Motorola One Power की अफवाहों पर जाएं तो कहा गया है कि यह एक मिड रेंज फोन होगा, जिसमें शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस होकर आने की उम्मीद है। फोन को पावर देगी 3780 एमएएच की बैटरी। साथ ही स्मार्टफोन में है डुअल रियर कैमरा, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें