Nokia A1 Plus में हो सकता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर व स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर

Nokia A1 Plus में हो सकता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर व स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
एचएमडी ग्लोबल एक के बाद दूसरे स्मार्टफोन को लॉन्च करने में व्यस्त रही है। अब कंपनी द्वारा एक फ्लैगशिप डिवाइस पर काम करने की जानकारी सामने आई है। स्मार्टफोन को Nokia A1 Plus नाम दिया जाएगा। Nokia A1 Plus में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर काम करेगा। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। दूसरी तरफ, एक अन्य नोकिया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 भी कई महीनों से सुर्खियों का हिस्सा रहा है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट होने की चर्चा है। संभव है कि Nokia A1 Plus ही नोकिया 9 भी हो। लेकिन यह सिर्फ एक अनुमान है।

विनफ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबल एक फ्लैगशिप डिवाइस पर काम कर रही है, जो संभवत: Nokia A1 Plus होगा। कंपनी इसके मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन के साथ काम कर रही है। फोन को यूरोपीय बाज़ार में रिलीज़ किया जाएगा। यदि यह रिपोर्ट सत्य है तो आगामी नोकिया फ्लैगशिप देश का पहला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन होगा।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Nokia A1 Plus में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। यह Vivo X21 UD की तरह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन में ओलेड पैनल होने की खबर है जिसे एलजी द्वारा बनाया जाएगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड पी पर चलेगा।

खबर है कि कंपनी को कैमरा सेटअप को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रह है। इस वजह से कंपनी ने इस फोन को 2018 के मध्य में लॉन्च करने का प्लान रद्द कर दिया है। ताज़ा रिपोर्ट इशारा करती है कि Nokia A1 Plus को संभवतः अगस्त या सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। संभवतः आईएफए 2018 के दौरान।

अगर यह स्मार्टफोन नोकिया 9 ही है तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 3900 एमएएच बैटरी, 6.01 इंच डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5, ट्रिपल कैमरा सेटअप, इन-ग्लास फिंगरप्रिंट रीडर और आईपी68 रेटिंग होने की उम्मीद है। जानकारी मिली है कि स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर 41 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और 9.7 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। ये कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स से लैस होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Whatsapp और Skype पर अब नहीं कर सकेंगे वीडियो कॉल, सरकार ने लगाई पाबंदी

BSNL सबसे पहले शुरू कर सकती है इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस

सैमसंग गैलेक्सी J8 का इंतजार खत्म, भारत में आज से मिलेगा यह स्मार्टफोन