Nokia X6 के ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च के बेहद करीब, Nokia 5.1 Plus के बारे में भी मिली जानकारी

Nokia X6 के ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च के बेहद करीब, Nokia 5.1 Plus के बारे में भी मिली जानकारी
एचएमडी ग्लोबल हाल ही में लॉन्च किए गए अपने Nokia 2 (2018)Nokia 3 (2018) और Nokia 5 (2018) स्मार्टफोन को अलग-अलग ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराने में तो व्यस्त है। लेकिन कंपनी का ध्यान सिर्फ इन तीन स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है। ऐसा लगता है कि नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली यह कंपनी और नए स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Nokia 5.1 Plus की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, अब इस फोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिल गया है। इसके अलावा Nokia X6 के दो वेरिएंट को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला है जो संभवतः इस फोन को चीन के बाहर लॉन्च किए जाने की ओर इशारा है।

TA-1109 मॉडल नंबर वाले एक Nokia स्मार्टफोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। वैसे, इस लिस्टिंग में कहीं भी इस फोन का नाम Nokia 5.1 Plus या Nokia X5 (2018) नहीं लिखा है, लेकिन कयास यही हैं। Nokiapoweruser की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia TA-1109 को मीडियाटेक चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में Nokia 5.1 Plus या Nokia X5 में मीडियाटेक चिपसेट होने का दावा किया गया है। इसी आधार पर TA-1109 मॉडल नंबर के नोकिया 5.1 प्लस होने के कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि हाल में किसी और सस्ते या मिडरेंज नोकिया फोन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे, हम आपको इन दावों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव नहीं देगा।लीक हुए रेंडर के मुताबिक, Nokia 5.1 Plus में पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले होगा। इस पर एक नॉच होगा जिसमें फ्रंट कैमरे, ईयरपीस और कुछ सेंसर को जगह मिलेगी। पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। रेंडर में नज़र आ रहा है बैक पैनल फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल निचले हिस्से पर है। वहीं, स्मार्टफोन के टॉप पर 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। इसके अलावा नॉयज़ कैंसिलेशन के लिए सेकेंडरी माइक्रोफोन है।

दूसरी तरफ, TA-1083 और TA-1116 मॉडल नंबर वाले नोकिया फोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला है। ये नोकिया एक्स6 के ग्लोबल वेरिएंट हो सकते हैं। नोकियापावरयूज़र की रिपोर्ट के मुताबिक, TA-1116 मॉडल नंबर वाले फोन को हाल ही में रूस की सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया था। ये सारी जानकारियां इस फोन के ग्लोबल लॉन्च की ओर इशारा है। स्मार्टफोन को ताइवान की सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है।

चीनी मार्केट में Nokia X6 की कीमत 1,299 चीनी युआन से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 1,499 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) है।

Nokia X6 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम (नैनो) नोकिया एक्स6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल)  डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। Nokia X6 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Nokia X6 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें