Oppo Realme 1 के इस खास वेरिएंट की बिक्री आज से

Oppo Realme 1 के इस खास वेरिएंट की बिक्री आज से
Oppo के सब-ब्रांड Realme का Realme 1 स्मार्टफोन का नया एडिशन आज भारत में सेल के लिए उतारा गया है। रियलमी 1 के Moonlight Silver रंग वेरिएंट का मुकाबला  Xiaomi Redmi Note 5 और Asus ZenFone Max Pro M1 से प्रमुख तौर पर होगा। Realme 1 के इस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। जिन यूज़र को Realme 1 को खरीदने की चाहत है, वे इसे अमेज़न इंडिया पर खरीद पाएंगे।

Realme 1 में तीन रंग विकल्प - डायमंड ब्लैक, सोलर रेड और लिमिटेड मूनलाइट सिल्वर उपलब्ध हैं। पिछले महीने, ओप्पो के सिर्फ ऑनलाइन मौज़ूदगी वाले सब-ब्रांड Realme ने Realme 1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। हैंडसेट को ओप्पो ने अमेज़न एक्सक्लूसिव कहकर उतारा था, जिसके 'मेड इन इंडिया' प्रोडक्ट होने का भी दावा किया गया था।  

Realme 1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसकी बिक्री सोमवार से अमेज़न इंडिया पर शुरू हो रही है। लेटेस्ट वेरिएंट के अलावा Realme 1 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बिक्री के लिए उतारा जाएगा।

Realme 1 स्पेसिफिकेशन

Realme 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.75% है। Realme 1 में काम करता है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। हैंडसेट 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट विकल्प में आया है। हैंडसेट में डुअल कोर एआई स्पेसिफिक चिप भी दी गई है।

Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे को मदद मिलेगी एआई ब्यूटी 2.0 फीचर की, जिसके यूज़र को बेहतर अनुभव देने का दावा है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक है, फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। स्टोरेज विकल्प में Realme 1 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में आया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Realme 1 डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। Realme 1 में 3410 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का कुल वज़न 158 ग्राम है।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें