Samsung Galaxy S10 का इमेज हुआ लीक, फोन में तीन कैमरे के साथ होगा इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर

Samsung Galaxy S10 leaked render images hint at three rear cameras, in-screen fingerprint sensor and more
तकरीबन 4 महीने बीत चुके हैं जब सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस9 को बाजार में उतारा था. तो वहीं अब कंपनी अपने अगले वर्जन को लेकर भी सुर्खियों में है. बता दें कि नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन को गैलेक्सी एस 10 कहा जाएगा. इमेज का खुलासा मोबी हेडन और फोन डिजाइनर के जरिए किया गया है तो वही इसे फोर्ब्स ने रिपोर्ट किया है.

इमेज के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस 10 प्लस में तीन रियर कैमरे होंगे. फोन में तीन कैमरों का ट्रेंड इस साल हुवावे पी20 प्रो ने किया था. फोन में कैमरा साइड में होने की बजाए इस बार बीच में रखा गया है. गैलेक्सी एस 10 डुअल रियर कैमरा के साथ आता है. कैमरा को सीधे प्लेस किया गया है जहां कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है. लेकिन हां स्मार्टफोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जरूर दिया गया है.

स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस 10 में 5.8 इंच का स्क्रीन दिया गया है तो वहीं बड़े वेरिएंट का स्क्रीन साइज 6.3 इंच का होने का अनुमान है. रेंडर्स में इस बाता का खुलासा हुआ है कि प्रोडक्ट इमेज से थोड़ा अलग हो सकता है.

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब सैमसंग इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप डिवाइस स्मार्टफोन में दे रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें