Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तस्वीर लीक

Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तस्वीर लीक
Samsung एक फोल्डे हो जाने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। ऐसी खबरें लंबी समय से आ रही हैं। अब कंपनी ने हाल में पुष्टि की है कि उसका यह प्लान साल 2018 के लिए है। इस दौरान 'Project V' नाम से एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें फोल्डेबल स्मार्टफोन का प्रोटेटाइप देखा गया है। लीक हुए हैंडसेट की तस्वीरें Samsung 'Project V'नाम से सामने आई हैं, जिसमें कंपनी ने कुछ सालों पहले प्रयोग किए थे।

टिप्सटर द्वारा लीक की गई तस्वीर को सबसे पहले स्लैशलीक ने देखा है। सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को Samsung 'Project V'कोडनाम के साथ देखा गया है। लेकिन इसे रद कर दिया गया है। जैसा कि तस्वीरों में दिख रहा है, सैमसंग का हैंडसेट ज़ेडटीई एक्सन एम जैसा लग रहा है, जो डुअल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आया है। इसके अलावा फोन का डिज़ाइन कुछ हद तक Galaxy S6 व the Galaxy Note 5 से मेल खा रहा है।

एक्सन एम की तरह, प्रोजेक्ट वी हैंडसेट का प्रमुख बेस फ्लिप-आउट स्क्रीन से मोटा है। फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, जिसे 'फोल्डेबल फोन' कहा जा रहा है इसमें सैमसंग ने क्लेमशेल डिज़ाइन दिया है। दो अलग डिस्प्ले हैं। फ्लिप ओपन करने पर इसमें दो अलग होम पेज दिखाई देते हैं। हैंडसेट हिंज के ज़रिए जुड़े दिख रहे हैं। फोल्डेबल फोन को प्रोजेक्ट वी और SM-G929F मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।

मॉडल नंबर से इशारा मिलता है कि स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज और गैलेक्सी एस7 समूह का हो सकता है। यह हैंडसेट साल 2015 या 2016 से तैयार हो रहा है। इसमें पुराना गूगल प्ले का आइकन भी देखा गया है। अगर जानकारी सही साबित होती है तो सैमसंग के इस हैंडसेट पहले ही रद किया जा चुका था। लेकिन अब तस्वीर के सहारे कहा जा रहा है कि इस पर काम चल रहा है। हालांकि, प्रोजेक्ट क्यों रद हुआ, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। याद रहे, कुछ पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग अपना फोल्डेबल फोन एमडब्ल्यूसी 2019 में उतारेगी, जो बार्सलोना में आयोजित होना है। साथ ही हैंडसेट की कीमत तकरीबन 1,25,000 रुपये तक जाने की उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें