TENAA और FCC सर्टिफिकेशन साइट पर दिखा Honor V12 स्मार्टफोन

Honor ने पिछले साल Honor View 10 के रूप में V10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस शामिल की गई थीं। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन की जगह लेने के लिए अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं, क्योंकि नए डिवाइस को सर्टिफिकेशन साइट TENAA और FCC पर देखा जा चुका है। हालांकि, लिस्टिंग के अनुसार, Honor जनरेशन को छोड़ते हुए V11 के बजाए V12 लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA और अमेरिका की वेबसाइट FCC पर देखा जा गया है।Honor V10 की बात करें तो इस डिवाइस के चीन में लॉन्च होने से पहले इसे भी इन दोनों वेबसाइट्स पर देखा गया था। Honor V12 को समय से काफी पहले इन साइट्स पर देखे जाने से संकेते मिल रहे हैं कि डिवाइस को कंपनी हमेशा की तरह से पहले लॉन्च कर सकती है।
डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन TENAA ने अपनी लिस्टिंग को स्मार्टफोन की तस्वीर के साथ अपडेट किया है, जिससे डिवाइस के डिज़ाइन का पता चलता है। Honor V12 की इमेज से लग रहा है कि डिवाइस में कोई फैंसी डिज़ाइन मौजूद नहीं होगा। डिस्प्ले में कोई नौच मौजूद नहीं है और बेज़ेल्स भी काफी मोटे हैं। डिवाइस के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor V12 में 5.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है और यह डिवाइस 1,900mAh कीई बैटरी से लैस होगा। यह भी मेंशन किया गया है कि फोन LTE, डुअल सिम और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करेगा। हालांकि, अभी इन डिटेल्स को पूरी तरह सही समझना थोड़ा जल्दी हो सकता है, अभी डिवाइस के लॉन्च से पहले इसके बारे में कई अन्य जानकारी सामने आ सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Micromax In Note 1: First Impressions

22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके

Vivo Y81 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी खासियतें