Vivo Y81 लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशंस

vivo y81 goes official: price, specifications
Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y81 वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y81 की डिज़ाइन की बात करें तो यह पिछले महीने लॉन्च हुए वीवोवाई83 की तरह ही दिखता है। इसमें आईफोन X की तरह एक डिस्प्ले नॉच और आगे की तरफ बेज़ल-लेस डिज़ाइन है। अभी यह फोन अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

वियतनाम में वीवो वाई81 स्मार्टफोन FPTShop पर खरीदने के लिए उपलब्ध है और सबसे पहले इस जानकारी को Nashville Chatter Class ने सार्वजनिक किया। स्मार्टफोन की कीमत 4,990,000 वियतनामी डॉलर (करीब 14,900 रुपये) है। बता दें कि इससे पहले स्मार्टफोन को यूरोप, मलयेशिया और थाइलैंड में सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था। 

Comments

Popular posts from this blog

Whatsapp और Skype पर अब नहीं कर सकेंगे वीडियो कॉल, सरकार ने लगाई पाबंदी

BSNL सबसे पहले शुरू कर सकती है इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस

सैमसंग गैलेक्सी J8 का इंतजार खत्म, भारत में आज से मिलेगा यह स्मार्टफोन