Xiaomi ने भारत में बनाया बड़ा रिकार्ड, महज 4 महीने में Redmi 5 सीरीज के 50 लाख स्मार्टफोन बिके

रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये और रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 13,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में इसकी कीमत 1000 रुपये बढ़ा दी गई थी.

Xiaomi Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro Sales Surpass 5-Million in India
 रेडमी नोट 5 सीरीज इस साल की शाओमी के लिए सबसे सक्सेसफुल सीरीज में शुमार हो गई है. अब तक शाओमी ने रेडमी नोट 5 सीरीज के 50 लाख हैंडसेट की भारत में बिक्री पूरी कर ली है. ये आंकड़े महज पांच महीनों में कंपनी ने पूरा किया है. इस सीरीज में शाओमी के दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो आते हैं. इस दोनों स्मार्टफोन को शाओमी ने 14 फरवरी को भारत में लॉन्च किया था. रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये और रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 13,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में इसकी कीमत 1000 रुपये बढ़ा दी गई थी.  दोनों ही स्मार्टफोन 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो , 4000mAh की बैटरी के साथ आते हैं.

Redmi Note 5 के स्पसेसिफिकेशन

रेडमी नोट 5 कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 5 का सक्सेसर है. रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया है. जो ज्यादा परफॉमेंस और बैटरी एफिशिऐंट है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा बेस्ड MIUI9 पर चलता है. रेडमी नोट 5 पिछले साल के नोट 4 से बहुत अलग तो नहीं हा लेकिन इसके डिस्प्ले, डिजाइन और कैमरा क्वालिटी को पहले से बेहतर किया गया है.

कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल 1.25-माइक्रॉन पिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो फ्रंट सेल्फी फ्लैश के साथ आता है. ये स्मार्टफोन बाजार में ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है.


Redmi Note 5 Pro के स्पसेसिफिकेशन

रेडमी नोट 5 प्रो में 5.9 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इसकी रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है. ये पहला स्मार्टफोन है जो ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का साथ आता है. शाओमी के लिए क्वालकॉम नेये चिप डिजाइन की है. जो स्मार्टफोन को बेहतरीन परफॉमेंस और बैटरी की खपत को कम करेगा.

कैमरा रेडमी नोट 5 प्रो का सबसे बड़ा हाईलाइट है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 12MP+5MP रियर कैमरा वाला ये स्मार्टफोन पोट्रेट मोड के साथ आता है. साथ ही इसमें ब्यूटीफाई 4.0 दिया गया है जो तस्वीरों को बेहतरीन बनाता है.

सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि इसका फ्रंट कैमरा भी पोट्रेट मोड देता है. 64 जीबी स्टोरेज वाला ये स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल होगा. इसे पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है.

Comments

Popular posts from this blog

Whatsapp और Skype पर अब नहीं कर सकेंगे वीडियो कॉल, सरकार ने लगाई पाबंदी

BSNL सबसे पहले शुरू कर सकती है इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस

सैमसंग गैलेक्सी J8 का इंतजार खत्म, भारत में आज से मिलेगा यह स्मार्टफोन