OnePlus 7T Pro भारत में हो सकता है 10 अक्टूबर को लॉन्च, टीज़र जारी
OnePlus 7T Pro India Launch: वनप्लस 7टी प्रो भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लॉन्च टीज़र सामने आ गया है। OnePlus 7T Pro: OnePlus का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7टी प्रो का लॉन्च टीज़र सामने आ गया है, टीज़र से पता चला है कि OnePlus 7T Pro को भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वनप्लस 7टी प्रो के रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा Amazon.in पर अलग से बने वेबपेज़ पर भी वनप्लस 7टी सीरीज़ की लॉन्च तारीख का जिक्र किया गया है। OnePlus 7 Pro का अपग्रेड वर्जन हो सकता है वनप्लस 7टी प्रो। OnePlus ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। लंदन में आयोजित वनप्लस 7टी सीरीज़ लॉन्च इवेंट में OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन से पर्दा उठने की उम्मीद है। साथ ही वनप्लस के ट्वीट में भी उसी तारीख का जिक्र है जिसका पता इस सप्ताह के शुरुआत में एचडीएफसी बैंक ऑफर लिस्टिंग में भी चला था। लिस्टिंग से वनप्लस 7टी प्रो की भारत में संभावित ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल क...