Posts

Showing posts from October, 2019

OnePlus 7T Pro भारत में हो सकता है 10 अक्टूबर को लॉन्च, टीज़र जारी

Image
OnePlus 7T Pro India Launch: वनप्लस 7टी प्रो भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लॉन्च टीज़र सामने आ गया है। OnePlus 7T Pro: OnePlus का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7टी प्रो का लॉन्च टीज़र सामने आ गया है, टीज़र से पता चला है कि OnePlus 7T Pro को भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वनप्लस 7टी प्रो के रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा Amazon.in पर अलग से बने वेबपेज़ पर भी वनप्लस 7टी सीरीज़ की लॉन्च तारीख का जिक्र किया गया है। OnePlus 7 Pro का अपग्रेड वर्जन हो सकता है वनप्लस 7टी प्रो। OnePlus ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से  ट्वीट  किया है। लंदन में आयोजित वनप्लस 7टी सीरीज़ लॉन्च इवेंट में  OnePlus 7T Pro  स्मार्टफोन से पर्दा उठने की उम्मीद है। साथ ही वनप्लस के ट्वीट में भी उसी तारीख का जिक्र है जिसका पता इस सप्ताह के शुरुआत में एचडीएफसी बैंक ऑफर  लिस्टिंग  में भी चला था। लिस्टिंग से वनप्लस 7टी प्रो की भारत में संभावित ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल क...

Samsung ने भारत में लॉन्च किया मिड रेंज वाला 'Galaxy A20S' स्मार्टफोन, जानें खूबियां

Image
इस स्मार्टफोन के क्वेलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम/32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में तीन बैक कैमरा दिए गए हैं, जिसमें एक 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल वाइड लेंस कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मौजूद है. दिवाली और दशहरा के मद्देनजर दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने शनिवार को भारत में नए गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन लॉन्च किया. डिवाइस की 3जीबी/32 जीबी वेरियंट सेट की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 4जीबी/32 जीबी वेरियंट सेट की कीमत 13,999 रुपये हैं. यह स्मार्टफोन अब सैमसंग ई-स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउसेज, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल्स और देशभर के रिटेल दुकानों पर उपलब्ध है. सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के निर्देशक आदित्य बब्बर ने कहा, "विकास की गति को बनाए रखने के लिए गैलेक्सी ए20एस यूजर्स के हर दिन की जरूरत के मद्देनजर एक संपूर्ण पैक है. इसके साथ ही 8एमएम की स्लिम डिजाइन के साथ कई रंगों में उपलब्ध यह सेट लोगों को और भी आर्कषित करेगा." स्पेसिफिकेशन...