OnePlus 7T Pro भारत में हो सकता है 10 अक्टूबर को लॉन्च, टीज़र जारी
OnePlus 7T Pro India Launch: वनप्लस 7टी प्रो भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लॉन्च टीज़र सामने आ गया है।
OnePlus 7T Pro: OnePlus का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7टी प्रो का लॉन्च टीज़र सामने आ गया है, टीज़र से पता चला है कि OnePlus 7T Pro को भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वनप्लस 7टी प्रो के रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा Amazon.in पर अलग से बने वेबपेज़ पर भी वनप्लस 7टी सीरीज़ की लॉन्च तारीख का जिक्र किया गया है। OnePlus 7 Pro का अपग्रेड वर्जन हो सकता है वनप्लस 7टी प्रो।
OnePlus ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। लंदन में आयोजित वनप्लस 7टी सीरीज़ लॉन्च इवेंट में OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन से पर्दा उठने की उम्मीद है। साथ ही वनप्लस के ट्वीट में भी उसी तारीख का जिक्र है जिसका पता इस सप्ताह के शुरुआत में एचडीएफसी बैंक ऑफर लिस्टिंग में भी चला था। लिस्टिंग से वनप्लस 7टी प्रो की भारत में संभावित ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल की तारीख के बारे में भी पता चला था।
वनप्लस इंडिया के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में नए अमेज़न इंडिया वेबपेज़ का लिंक दिया गया है। वेबपेज़ पर भी इस बात का जिक्र है कि OnePlus 7T Series 10 अक्टूबर को लॉन्च होगी। मुख्य इमेज़ के यूआरएल में भी '7TPRO' शब्द का इस्तेमाल किया गया है, यह इस बात का संकेत दे रहा है कि इवेंट के दौरान वनप्लस 7टी प्रो को भी लॉन्च किया जाएगा। वेबपेज़ पर पिछले महीने लॉन्च हुए वनप्लस 7टी के प्रमुख फीचर्स को दर्शाया गया है।
OnePlus पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि कंपनी 10 अक्टूबर को लंदन में इवेंट का आयोजन करने वाली है। लेकिन अब वनप्लस के लेटेस्ट ट्वीट और Amazon.in पर लिस्टिंग से इस बात का संकेत मिला है कि यह लॉन्च इवेंट भारत के लिए भी काफी महत्व रखता है। FoneArena ने सबसे पहले अमेज़न इमेज़ यूआरएल में 7TPRO को स्पॉट किया था।
अभी तक सामने आई जानकारी की अगर बात करें तो OnePlus 7T Pro में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल हो सकता है। वनप्लस 7टी प्रो में वार्प चार्ज30टी सपोर्ट के साथ जान फूंकने के लिए 4,080 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
OnePlus ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। लंदन में आयोजित वनप्लस 7टी सीरीज़ लॉन्च इवेंट में OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन से पर्दा उठने की उम्मीद है। साथ ही वनप्लस के ट्वीट में भी उसी तारीख का जिक्र है जिसका पता इस सप्ताह के शुरुआत में एचडीएफसी बैंक ऑफर लिस्टिंग में भी चला था। लिस्टिंग से वनप्लस 7टी प्रो की भारत में संभावित ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल की तारीख के बारे में भी पता चला था।
वनप्लस इंडिया के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में नए अमेज़न इंडिया वेबपेज़ का लिंक दिया गया है। वेबपेज़ पर भी इस बात का जिक्र है कि OnePlus 7T Series 10 अक्टूबर को लॉन्च होगी। मुख्य इमेज़ के यूआरएल में भी '7TPRO' शब्द का इस्तेमाल किया गया है, यह इस बात का संकेत दे रहा है कि इवेंट के दौरान वनप्लस 7टी प्रो को भी लॉन्च किया जाएगा। वेबपेज़ पर पिछले महीने लॉन्च हुए वनप्लस 7टी के प्रमुख फीचर्स को दर्शाया गया है।
OnePlus पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि कंपनी 10 अक्टूबर को लंदन में इवेंट का आयोजन करने वाली है। लेकिन अब वनप्लस के लेटेस्ट ट्वीट और Amazon.in पर लिस्टिंग से इस बात का संकेत मिला है कि यह लॉन्च इवेंट भारत के लिए भी काफी महत्व रखता है। FoneArena ने सबसे पहले अमेज़न इमेज़ यूआरएल में 7TPRO को स्पॉट किया था।
अभी तक सामने आई जानकारी की अगर बात करें तो OnePlus 7T Pro में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल हो सकता है। वनप्लस 7टी प्रो में वार्प चार्ज30टी सपोर्ट के साथ जान फूंकने के लिए 4,080 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
Comments
Post a Comment