Posts

Showing posts from June, 2018

Vivo Nex S, Nex A भारत में 19 जुलाई को होगे लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरे से हैं लैस

Image
Vivo Nex S और Nex A स्मार्टफोन भारत में 19 जुलाई को लॉन्च हो सकते हैं। दरअसल, Vivo ने बुधवार को मीडिया को 'ब्लॉक योर डेट' वाला इनवाइट भेजा। वीवो ब्रांड के दोनों ही स्माार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में  चीन में लॉन्च  किए गए थे। ये पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। पॉप-अप कैमरा सिस्टम की वजह से इन फोन में 91.24 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। यह कैमरा सिस्टम स्प्रिंग लोडेड मोटर की मदद से फोन के बाहर निकल कर आता है। इसकी जानकारी हाल में सामने आई थी। इन स्मार्टफोन में जोवी एआई असिस्टेंट है और इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। आधिकारिक इनवाइट से यह साफ है कि Vivo भारत में अपने नेक्स ब्रांड का विस्तार करने वाली है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी दोनों ही नेक्स स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं। भारत में कीमत और उपलब्धता का खुलासा भी अभी नहीं किया गया है। Vivo Nex S, Nex A कीमत Vivo Nex A  (6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 3,898 चीनी युआन (40,400 रुपये) रखी गई है।  Vivo Nex S  (8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 4,498 चीनी युआन (47,000 ...

Xiaomi ने भारत में बनाया बड़ा रिकार्ड, महज 4 महीने में Redmi 5 सीरीज के 50 लाख स्मार्टफोन बिके

Image
रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये और रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 13,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में इसकी कीमत 1000 रुपये बढ़ा दी गई थी.  रेडमी नोट 5 सीरीज इस साल की शाओमी के लिए सबसे सक्सेसफुल सीरीज में शुमार हो गई है. अब तक शाओमी ने रेडमी नोट 5 सीरीज के 50 लाख हैंडसेट की भारत में बिक्री पूरी कर ली है. ये आंकड़े महज पांच महीनों में कंपनी ने पूरा किया है. इस सीरीज में शाओमी के दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो आते हैं. इस दोनों स्मार्टफोन को शाओमी ने 14 फरवरी को भारत में लॉन्च किया था. रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये और रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 13,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में इसकी कीमत 1000 रुपये बढ़ा दी गई थी.  दोनों ही स्मार्टफोन 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो , 4000mAh की बैटरी के साथ आते हैं. Redmi Note 5 के स्पसेसिफिकेशन रेडमी नोट 5 कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 5 का सक्सेसर है. रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया है. जो ज...

मोबाइल के बाद यहां तहलका मचाएगा जियो

Image
मोबाइल सर्विसेज में तमाम टेलिकॉम                                                                                                  कंपनियों को पस्त करने के बाद अब  रिलायंस जियो  ने होम ब्रॉडबैंड सर्विस में उथल-पुथल मचाने का फैसला लिया है। इस साल के अंत तक रिलायंस जियो इन्फोकॉम की ओर से बहुप्रतीक्षित फाइबर-टु-द-होम सर्विस लॉन्च की जा सकती है। इससे एक बार फिर से टेलिकॉम कंपनी  एयरटेल  के साथ प्राइस वॉर छिड़ सकता है। सितंबर, 2016 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से अब तक मोबाइल सर्विसेज के क्षेत्र में प्राइस वॉर के बाद अब मुकेश अंबानी की कंपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज में तहलका मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने 100 एमबीपीएस की डेटा स्पीड के साथ विडियोज और अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स की भी सुविधा देने की बात कही है। इसकी कीमत महज 1,000 रुपये से 1...

OnePlus 6 का ये नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Image
OnePlus ने जानकारी दी है कि OnePlus 6 का मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट अब 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध रहेगा. लॉन्च के वक्त कंपनी ने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन को केवल OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition के साथ ही पेश किया था. अब तक मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट केवल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में ही उपलब्ध था. 256GB स्टोरेज ऑप्शन 10 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की साइट से खरीद पाएंगे. साथ ही इसे ग्राहक इसे 14 जुलाई से वनप्लस इंडिया वेबसाइट और वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन चैनल से खरीद पाएंगे. कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये रखी है.

सैमसंग गैलेक्सी J8 का इंतजार खत्म, भारत में आज से मिलेगा यह स्मार्टफोन

Image
सैमसंग ने पिछले महीने भारत में Galaxy J8 स्मार्टफोन लॉन्च किया था और घोषणा की थी कि यह फोन 20 जून से बाजार में उपलब्ध होगा। हालांकि अभी तक हमने ये नहीं देखा, लेकिन कंपनी ने 26 जून को इस बात की पुष्टि की थी कि यह फोन अगले दो दिनों में भारत में उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी J8 की भारत में सेल 28 जून से शुरू हो जाएगी। सैमसंग ने गैलेक्सी J8 के भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा ट्विटर पर की। फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 18.5:9 सुपर एमोलड इनफिनिटी डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 (ओरियो) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इतना ही नहीं, यह फोन फेस अनलॉक की सुविधा देने के साथ आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर से लैस है। Samsung Mobile India ✔ @SamsungMobileIN ZOOM out of the ordinary with the # PortraitDolly feature of the new 16+5MP # DualRearCamera on # GalaxyJ8 . Make your shots come alive with a cool new zoom effect. 2 days to go, stay tuned! 12:01 PM - Jun 26, 2018 259 47 people are talking about this Twitter Ads info a...

Nokia A1 Plus में हो सकता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर व स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर

Image
एचएमडी ग्लोबल एक के बाद दूसरे स्मार्टफोन को लॉन्च करने में व्यस्त रही है। अब कंपनी द्वारा एक फ्लैगशिप डिवाइस पर काम करने की जानकारी सामने आई है। स्मार्टफोन को Nokia A1 Plus नाम दिया जाएगा। Nokia A1 Plus में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर काम करेगा। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। दूसरी तरफ, एक अन्य नोकिया फ्लैगशिप स्मार्टफोन  Nokia 9  भी कई महीनों से  सुर्खियों का हिस्सा  रहा है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट होने की चर्चा है। संभव है कि Nokia A1 Plus ही नोकिया 9 भी हो। लेकिन यह सिर्फ एक अनुमान है। विनफ्यूचर की रिपोर्ट  के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबल एक फ्लैगशिप डिवाइस पर काम कर रही है, जो संभवत: Nokia A1 Plus होगा। कंपनी इसके मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन के साथ काम कर रही है। फोन को यूरोपीय बाज़ार में रिलीज़ किया जाएगा। यदि यह रिपोर्ट सत्य है तो आगामी नोकिया फ्लैगशिप देश का पहला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Nokia A1 Plus में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। यह  Vivo X21 UD ...

Nokia 6 (2018) के साथ इन नोकिया स्मार्टफोन में आ रहा फेस अनलॉक फीचर पढ़ें

Image
Nokia 8 Sirocco ,  Nokia 7 Plus ,  Nokia 6 (2018)  और पिछले साल आए  Nokia 8  में फेस अनलॉक फीचर आने जा रहा है। एचएमडी ग्लोबल ने एक ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी दी है। हालांकि, अपडेट कब तक आएगा, इसे लेकर कंपनी ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। कंपनी ने पुष्टि ज़रूर की है कि फीचर इन चारों नोकिया मॉडल में दस्तक देगा। इसे ओटीए अपडेट के तौर पर दिया जाएगा। लेटेस्ट बदलाव नोकिया के स्मार्टफोन को बाकी फेस रिकग्निशन अनलॉक की सुविधा देगा। फेस अनलॉक, जिसमें ट्रू डेप्थ कैमरा सिस्टम है, जो सॉफ्टवेयर लेवल एलगोरिदम की जुगलबंदी से लैस है। ध्यान रहे,  Nokia X6, जिसने चीन में पिछले महीने एंट्री मारी है, इसमें कंपनी ने फेस अनलॉक सपोर्ट आउट ऑफ द बॉक्स दिया है। आधिकारिक नोकिया मोबाइल ट्विटर एकाउंट के हवाले से कहा गया, Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus, Nokia 6 और Nokia 8 में फेस अनलॉक ओटीए अपडेट के ज़रिए दिया जल्द दिया जाएगा। फेस अनलॉक फीचर इन फोन में दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ काम करेगा। फेस अनलॉक की बात करें तो नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी के लिए यह एक नया फ...

19 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा अबतक का सबसे अनोखा स्मार्टफोन Vivo Nex

Image
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारत में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप वीवो नेक्स स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं. 19 जुलाई के ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे. 12 जून को कंपनी ने चीन में दो नेक्स स्मार्टफोन नेक्स S और नेक्स A उतारा था हालांकि ये साफ नहीं है कि भारत में इन दोनों ही स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा या महज एक भारतीय बाजार में दस्तक देगा. नेक्स फोन्स का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा. ये ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें जरुरत पड़ने पर सेल्फी कैमरा को हाइड किया जा सकेगा. इस नेक्स सीरीज के फोन में कंपनी ने फोन में साउंडकास्टिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है जिसके कारण फोन की स्क्रीन स्पीकर में बदल जाएगी. इसका फ्रंट कैमरा बेहद अनोखा है. ये फोन के पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है. यानी जिसे इस्तेमाल के लिए बाहर निकाला जा सकता है. इसके डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरा नहीं बल्कि अलग से ऊपर की ओर दिया गया है. Vivo Nex S के स्पेसिफिकेशन वीवो नेक्स S डुअल सिम स्मार्टफोन है जो कंपनी के ओएस फनटच 4.0 पर काम है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर बेस्ड होगा. इस...

क्वालकॉम ने बजट स्मार्टफोन के लिए पेश किए तीन पावरफुल प्रोसेसर, जानें इनमें क्या है खास

Image
 स्मार्टफोन और विंडोज पीसी के लिए प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने 10,000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन्स के लिए तीन नए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 632,429 और 439 बनाने की घोषणा की है। ये तीनों ही चिपसेट 600 और 400 सीरीज के नेक्सट जेनरेशन प्रोसेसर हैं। इन तीनों प्रोसेसर को हाई परफार्मेंस के लिए बनाया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये तीनों ही प्रोसेसर स्मार्टफोन में बैटरी की परफार्मेंस को उम्दा बनाएंगे। इसके अलावा इनके डिजाइन में भी बदलाव किया गया है, जिसकी वजह से ये पतले स्मार्टफोन में भी आसानी से फिट हो सकते हैं। साथ ही, ये प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करेंगे।  आइए जानते हैं इन तीनों प्रोसेसर की खासियत के बारे में   स्नैपड्रैगन 632   क्वालकॉम के मुताबिक इस प्रोसेसर को बेहतर परफार्फेंस देने के लिए बनाया गया है। इसके अलावा यूजर्स इस प्रोसेसर से बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस का आनंद उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 और 626 की तरह ही 4K वीडियो कैप्चर किया जा सकेगा। यह प्रोसेसर बजट स्मार्टफोन में भ...

बिहार : नौवीं के छात्र के बनाये दो एप को गूगल ने खरीदा

Image
विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने पटना के नौवीं कक्षा के छात्र आर्यन राज के बनाये दो एप कंप्यूटर शॉटकर्ट कीज और वाट्सएप क्लीनर लाइट को खरीदा है। गूगल ने आर्यन को मेल कर दोनों एप खरीदे जाने की सूचना दी है। आर्यन को इसके लिए दो लाख रुपये दिए गए हैं। हालांकि आर्यन ने इस राशि को गरीबों में बांट दिये जाने को कहा है। इतनी कम उम्र में दोनों एप तैयार करने के लिए गूगल ने आर्यन की सराहना की है।  गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद कंप्यूटर शॉर्टकट किज और वाट्सएप क्लीनर लाइट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर इसे बढ़िया रेटिंग दे रहे हैं। कंप्यूटर शॉर्टकट किज इस तरह डेवलप किया गया है कि वह यूजर फ्रेंडली हो। यह यूजर की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है। कुछ ऐसे शॉर्टकट कीज हैं जिनके इस्तेमाल से कंप्यूटर पर तेज गति से काम करने में मदद मिलती है। कुछ एजुकेशनल एप्लीकेशन भी हैं जो छात्रों के लिए बेहद उपयोगी हैं।  वहीं वाट्सएप क्लीनर लाइट एप को डाउनलोड कर लेने के बाद वाट्सएप पर आनेवाले वायरस और अन्य बेकार चीजें खुद ब खुद स्कैन हो जाती हैं। इस एप के जरिये आप अपने वाट्सएप के बैकग्राउंड में तस्वीर भी लगा सकत...

Nokia X6 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, सपोर्ट पेज हुआ लाइव

Image
Nokia X6 को पिछले महीने  चीन में लॉन्च  किया गया था। यह नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल का पहला नॉच डिस्प्ले वाला हैंडसेट है। चीनी मार्केट में  नोकिया एक्स6 बेहद ही लोकप्रिय  रहा है, हर सेल में यह फोन चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। इसके बाद से ही नोकिया के इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने को लेकर चर्चा गर्म है। इस बीच हैंडसेट को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट के अलावा कंपनी की अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट पर लिस्ट करने की खबरें आईं। अब Nokia X6 के सपोर्ट पेज को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है जो इस इस मार्केट में फोन के लॉन्च की ओर इशारा है। भारतीय वेबसाइट पर  Nokia X6  के यूज़र गाइड में अलग-अलग किस्म की अहम जानकारियां हैं। भारतीय वेबसाइट पर साफ-साफ लिखा है कि नोकिया एक्स6 देश के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स के सारे निर्देशों का पालन करता है। यह पेज भारतीय वेबसाइट पर अब भी लाइव है जो भारत में इस फोन को जल्द ही लॉन्च किए जाने की ओर इशारा है। Nokia X6 में नॉच डिस्प्ले, वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप और फि...

BSNL सबसे पहले शुरू कर सकती है इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस

Image
सरकार ने पूरे देश में इंटरनेट टेलीफोनी की शुरुआत करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं टेलीकॉम कंपनी BSNL के मोबाइल फोन यूजर्स जल्द ही वाई-फाई कनेक्शन से कॉल कर पाएंगे। कंपनी अभी इस सर्विस की टेस्टिंग पर काम कर रही है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस सर्विस को अगले एक महीने में लांच कर सकती है। कंपनी के चेयरमैन का बयान बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव कहा कि कंपनी वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) सर्विस को जल्द ही लांच करेगी। पिछले साल ऐसी ही एक मोबाइल टेलीफोनी (FMT) सर्विस को लांच किया गया था, लेकिन प्राइवेट कंपनियों की आपत्ति के बाद इस सर्विस को बंद कर दिया गया था। BSNL बन सकती है पहली कंपनी  ऐसी खबरें हैं कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल इस सर्विस को सबसे पहले शुरू कर सकती है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने फोन में कंपनी की एप्प को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वह किसी भी वाई-फाई नेटवर्क या 2G/3G/4G नेटवर्क पर रहते हुए किसी भी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स को उसके मोबाइल, लैंडलाइन या व्हाट्सएप नंबर पर कॉल कर सकते हैं। लोगों को मिलेग...

भारत को अपना ‘घरेलू बाजार’ बनाएगा वनप्लस इण्डिया

Image
मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी  वनप्लस  भारत को अपना सबसे बड़ा बाजार मानते हुए अब इसे अपना ‘होम मार्केट’ बनाने के लिए खाका तैयार कर रही है। वनप्लस इण्डिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वनप्लस देश में तेजी से बढ़ रहा प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है और यह 192 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है। प्रीमियम श्रेणी में 25 प्रतिशत बाजार पर इसका कब्जा है। कम्पनी भारत को सबसे बड़ा बाजार मानते हुए अब इसे अपना ‘होम मार्केट’ बनाने के लिये खाका तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि डिजिटल बाजार का तेजी से विकास होने के बावजूद कम्पनी देश में अपनी ऑफलाइन पहुंच को बढ़ाने पर ध्यान देगी। अग्रवाल ने बताया कि उनकी कम्पनी के नये मोबाइल फोन ‘वनप्लस 6’ ने बाजार में उतरने के महज 22 दिन के अंदर 10 लाख फोन की बिक्री का कीर्तिमान कायम किया है और यह सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। बता दें कि वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपना फ्लैगशिप  वनप्लस 6   लॉन्च किया है। वनप्लस 6 भारत में सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशनस  मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक समेत 6 कलर व...

भारत को अपना ‘घरेलू बाजार’ बनाएगा वनप्लस इण्डिया

Image
मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी  वनप्लस  भारत को अपना सबसे बड़ा बाजार मानते हुए अब इसे अपना ‘होम मार्केट’ बनाने के लिए खाका तैयार कर रही है। वनप्लस इण्डिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वनप्लस देश में तेजी से बढ़ रहा प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है और यह 192 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है। प्रीमियम श्रेणी में 25 प्रतिशत बाजार पर इसका कब्जा है। कम्पनी भारत को सबसे बड़ा बाजार मानते हुए अब इसे अपना ‘होम मार्केट’ बनाने के लिये खाका तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि डिजिटल बाजार का तेजी से विकास होने के बावजूद कम्पनी देश में अपनी ऑफलाइन पहुंच को बढ़ाने पर ध्यान देगी। अग्रवाल ने बताया कि उनकी कम्पनी के नये मोबाइल फोन ‘वनप्लस 6’ ने बाजार में उतरने के महज 22 दिन के अंदर 10 लाख फोन की बिक्री का कीर्तिमान कायम किया है और यह सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। बता दें कि वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपना फ्लैगशिप  वनप्लस 6   लॉन्च किया है। वनप्लस 6 भारत में सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशनस  मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक समेत 6 कलर व...

जानिए किस कंपनी के सिम से और कब हुई भी भारत की पहली Phone Call

Image
मोबाइल फोन्स ने लोगों के बीच बात-चीत करने के तरीके को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। हाल ही खबर पर गौर करें तो मोबाइल यूजर्स को जल्द ही वाई-फाई नेटवर्क से वॉयस कॉल कनेक्ट करने का विकल्प मिलने लगेगा। जो विशेष रूप से खराब कॉल कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में उपयोगी साबित होगा। जिसका सीधा मतलब यह है कि जल्द ही भारत में सिम के साथ-साथ वाई-फाई यानी इंटरनेट से भी कॉल की जा सकेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहली कॉल कब और किसने की थी। अगर नहीं, तो इस बात का जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने जा रहे हैं। 31 जुलाई, 1995 में की गई थी पहली कॉल : भारत में सबसे पहली कॉल 31 जुलाई 1995 में की गई थी। यह कॉल उस समय के पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु और उस समय के केंद्रिय दूरसंचार मंत्री सुख राम के बीच हुई थी। आपको बता दें कि यह कॉल कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग से नई दिल्ली के संचार भवन में कनेक्ट की गई थी। यह कॉल मोदी टेल्सट्रा मोबाइलनेट सर्विस के जरिए की गई थी और इसी कॉल से इस सर्विस की शुरूआत कोलकाता में हुई थी। अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो सबसे पहली मोबाइल फोन कॉल मोटोरोला ...

Vivo Y81 लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशंस

Image
Vivo   ने अपना नया स्मार्टफोन   Vivo Y81   वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y81 की डिज़ाइन की बात करें तो यह पिछले महीने लॉन्च हुए   वीवो वाई83 की तरह ही दिखता है। इसमें आईफोन X की तरह एक डिस्प्ले नॉच और आगे की तरफ बेज़ल-लेस डिज़ाइन है। अभी यह फोन अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वियतनाम में  वीवो वाई81  स्मार्टफोन FPTShop पर खरीदने के लिए उपलब्ध है और सबसे पहले इस जानकारी को Nashville Chatter Class ने सार्वजनिक किया। स्मार्टफोन की कीमत 4,990,000 वियतनामी डॉलर (करीब 14,900 रुपये) है। बता दें कि इससे पहले स्मार्टफोन को यूरोप, मलयेशिया और थाइलैंड में सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था।  

WhatsApp में आ रहे हैं फेसबुक जैसे स्टिकर रिएक्शन!

Image
फेसबुक  ने अपनी सालाना कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया था कि  वॉट्सऐप  में जल्द ग्रुप कॉलिंग और स्टिकर्स का मज़ा मिलेगा। अब, वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.18.189 में एक नए स्टिकर रिएक्शंस की टेस्टिंग की जा रही है। लेकिन दूसरे स्टिकर फीचर्स की तरह, अभी यह डिफॉल्ट तौर पर डिसेबल है।   WABetaInfo रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सैप ने अपने ऐंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए स्टिकर्स फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अभी यह फीचर ऐंड्रॉयड बीटा ऐप के वर्ज़न 2.18.120 में दिखा रहा है। अभी डिवेलपमेंट कारणों के चलते यह फीचर डिफॉल्ट तौर पर डिसेबल है और आने वाले बिल्ड में इसे इनेबल कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, अगले बिल्ड में जिफ बटन के पास बने स्टिकर बटन को इनेबल कर दिया जाएगा, जिसके जरिए यूजर्स मेसेज में स्टिकर्स भी भेज पाएंगे। ये स्टिकर्स एक पैक के तौर पर उपलब्ध रहेंगे, जैसे कि मेसेंजर में होते हैं। इन्हें डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन स्टिकर पैक्स को सिर्फ एक बार डाउनलोड करने की जरूरत होगी और इसके बाद ये चार रिएक्शन कैटिगरी में अपने आप बं...

Whatsapp और Skype पर अब नहीं कर सकेंगे वीडियो कॉल, सरकार ने लगाई पाबंदी

Image
नई दिल्ली (टेक डेस्क)।  व्हाट्सएप, स्काइप, गूगल डुओ और इमो जैसी वीडियो कॉलिंग एप्स का इस्तेमाल करने पर सरकार रोक लगाने वाली है। इसके लिए दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट टेलिफोन के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत वीडियो कॉलिंग की अनुमति केवल टेलिकॉम कंपनियों को ही दी जाएगी। टेलिकॉम कंपनियों को अपनी वीडियो कॉलिंग एप लॉन्च करनी होगी। साथ ही केवल लाइसेंसधारक कंपनियों को ही वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। जानें क्या हैं नए नियम : नियमों में किए गए संशोधन के मुताबिक, एप से एप वीडियो कॉल की सर्विस देने वाली कंपनियों जैसे व्हाट्सएप, स्काइप, गूगल डुओ और इमो को कॉलिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसका सीधा मतलब यह है कि आने वाले समय में वीडियो कॉलिंग एप के बजाय वाई-फाई से की जा सकेगी। अगर यह सर्विस शुरू होती है तो जैसे यूजर्स वॉयस कॉलिंग के लिए शुल्क अदा करते हैं वैसे ही उन्हें वीडियो कॉलिंग के लिए टर्मिनशन चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि जिस कंपनी के नेटवर्क पर कॉल आता है उसे दूसरी कंपनी की ओर से टर्मिनेशन चार्ज मिलता है।

इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे 1 घंटे का वीडियो, यूट्यूब को मिलेगी टक्कर

Image
एक लंबे इंतजार और तमाम लीक्स के बाद फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयर साइट  इंस्टाग्राम  ने IGTV लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम पर अब 1 घंटे तक का वीडियो शेयर कर सकेंगे। इससे पहले इंस्टाग्राम पर 1 मिनट की अवधि तक का वीडियो शेयर किया जा सकता था। इंस्टाग्राम ने इसके लिए अलग से IGTV से एक ऐप लॉन्च किया जो कि इंस्टाग्राम में भी मिलेगा। इंस्टाग्राम ऐप में IGTV का एक बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करके यूजर्स 1 घंटे तक का वीडियो शेयर कर सकेंगे यानी आप IGTV का इस्तेमाल इंस्टाग्राम के अलावा के अलावा अलग से भी कर सकेंगे। इस ऐप में लोकप्रिय सेलिब्रिटी के वीडियो मिलेंगे। कैसे काम करेगा इंस्टाग्राम का IGTV ? IGTV ऐप की मदद से आप भी किसी तरह का वीडियो शेयर कर सकेंगे। दरअसल यह ऐप काफी हद तक यूट्यूब जैसा है। लेकिन इसमें वर्टिकल वीडियो ही शेयर करना होगा यानी मोबाइल को सीधा रखकर ही वीडियो बनाना होगा। इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप के अलावा आप इंस्टाग्राम ऐप में स्टोरीज सेक्शन में टीवी का आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप इस टीवी का...

ट्राई की सिफारिश मंजूर, जल्द बिना सिम के भी कर सकेंगे बात

Image
खराब मोबाइल नेटवर्क से परेशान लोगों के लिए राहत वाली खबर है. अब जल्द ही घर या दफ्तर के वाई-फाई ब्रॉडबैंड से भी मोबाइल और लैंडलाइन पर कॉल की जा सकेगी. केंद्र सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने इंटरनेट टेलीफोनी यानी मोबाइल में सिम के बिना पब्लिक वाई फाई के जरिये कॉल करने की व्यवस्था को हरी झंडी दे दी है. सरकार ने इसे दूर संचार कंपनियों को लागू करने के निर्देश दिए हैं. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दूर संचार नियामक ट्राई द्वारा सुझाई गई तकनीक इंटरनेट टेलीफोनी में सिम ही नहीं, सिग्नल के बिना भी किसी मोबाइल पर वाई-फाई का प्रयोग कर कॉल की जा सकेगी. मई में टेलीकॉम आयोग ने ट्राई की ओर से की गई इंटरनेट टेलीफोनी की सिफारिश ग्राहकों की सुविधा के मद्देनजर स्वीकार कर ली है. ट्राई के मुताबिक विशेष रूप से यह सेवा  वॉयस कॉल  करने के लिए फायदेमंद होगा. मोबाइल फोन में नेटवर्क सिग्नल न हो या खराब हो तब भी आप इस से वॉयस कॉल कर सकेंगे.टेलीकॉम ऑपरेटर्स और अन्य लाइसेंसी कंपनियां मोबाइल नंबर दे सकेंगी जो बिना सिम के काम करेगा. इस  नंबर  को एक टेलीफोनी ऐप को डाउन...

Moto One Power की तस्वीरें आईं सामने, डिस्प्ले और कैमरे को लेकर मिली यह जानकारी

Image
Moto One Power स्मार्टफोन लेनेवो के अधिकार वाले मोटो का मिड-रेंज फओन हो सकता है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 और 4 जीबी रैम जैसे प्रीमियम फीचर दिए जाएंगे। नई रिपोर्ट में Moto One Power की कथित तस्वीरें लीक हुई हैं। तस्वीर की मानें तो फोन में डिस्प्ले नॉच, वर्टिकल डुअल रियर कैमरे, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एंड्रॉयड वन की ब्रांडिंग हो सकती है। लॉन्च का ब्यौरा और फीचर के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। टेकइन्फोबिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर ने दावा किया है कि फोन के नाम को लेकर संशय है कि यह Moto One Power होगा या सिर्फ Moto One. फ्रंट में स्मार्टफोन बेज़ल रहित डिज़ाइन और नॉच के साथ आएगा। नॉच में सेल्फी कैमरा और सेंसर होंगे। साथ ही इसमें फेस अनलॉक की सुविधा भी दी जा सकती है। स्मार्टफोन में डुअल डेडीकेटिड स्लॉट या हाइब्रिड स्लॉट दिए जाने की उम्मीद है। दायीं ओर मोटो स्मार्टफोन में वॉल्यूम कंट्रोल बटन हैं, साथ में दी गई हैं लॉक-पावर बटन। हैंडसेट के पीछे वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप होगा। दोनों सेंसर के बीच एलईडी फ्लैश मिलेगा। मोटो लोगो भी बैक में रहेगा। सा...