Vivo Nex S, Nex A भारत में 19 जुलाई को होगे लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरे से हैं लैस
Vivo Nex S और Nex A स्मार्टफोन भारत में 19 जुलाई को लॉन्च हो सकते हैं। दरअसल, Vivo ने बुधवार को मीडिया को 'ब्लॉक योर डेट' वाला इनवाइट भेजा। वीवो ब्रांड के दोनों ही स्माार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किए गए थे। ये पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। पॉप-अप कैमरा सिस्टम की वजह से इन फोन में 91.24 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। यह कैमरा सिस्टम स्प्रिंग लोडेड मोटर की मदद से फोन के बाहर निकल कर आता है। इसकी जानकारी हाल में सामने आई थी। इन स्मार्टफोन में जोवी एआई असिस्टेंट है और इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। आधिकारिक इनवाइट से यह साफ है कि Vivo भारत में अपने नेक्स ब्रांड का विस्तार करने वाली है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी दोनों ही नेक्स स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं। भारत में कीमत और उपलब्धता का खुलासा भी अभी नहीं किया गया है। Vivo Nex S, Nex A कीमत Vivo Nex A (6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 3,898 चीनी युआन (40,400 रुपये) रखी गई है। Vivo Nex S (8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 4,498 चीनी युआन (47,000 ...